Bhagalpurnews कृषि जन कल्याण चौपाल में किसानों को मिली योजनाओं की जानकारी
प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत के मवि जमालपुर परिसर में रविवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया.
By JITENDRA TOMAR | June 9, 2025 1:18 AM
बिहपुर प्रखंड के बिहपुर-जमालपुर पंचायत के मवि जमालपुर परिसर में रविवार को कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) भागलपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें प्रखंड के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय कृषि बाजार, ब्याज अनुदान योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना और कृषोन्नति योजना समेत कई योजनाओं की विशेषताओं और लाभों की जानकारी दी. चौपाल में कृषि वैज्ञानिक ममता कुमारी, अनिता कुमारी, डॉ चंद्रभानु कुमार, कृषि समन्वयक दीपक कुमार सिंह, प्रखंड तकनीकी सहायक सन्नी कुमार और किसान सलाहकार अशोक कुमार यादव ने किसानों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें योजनाओं के प्रति जागरूक किया. चौपाल में कमलेश कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह, नंदन दास, पवन कुमार सिंह, गुलशन कुमार समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.
पड़ाव संघ के 113वीं यात्रा संचालन के अध्यक्ष बने संजीव
कहलगांव से बासुकीनाथ निकलने वाली 113वीं कांवर यात्रा को सफल बनाने के लिए पड़ाव संघ की बैठक रविवार को नगर अध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में हुई. सर्व सम्मति से नये अध्यक्ष का चुनाव किया गया. सदस्यों ने नगर पंचायत के अध्यक्ष संजीव कुमार को नये अध्यक्ष के रूप में चुना है. नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें उपाध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, सचिव गौतम कुमार चौधरी, उप सचिव पवन कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष सोनू कुमार जायसवाल, उप कोषाध्यक्ष दिलीप पंडित, मीडिया प्रभारी अभिनंदन पोद्दार और पोली पासवान को बनाया गया है. संगठन मंत्री संजीत कुमार गुप्ता, चिकित्सा प्रभारी डॉ मनोज कुमार, त्रिवेणी कुमार, संरक्षक दिलीप भगत और शंभू नाथ सेन को बनाया गया है. नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पड़ाव संघ की यह 113वीं कांवर यात्रा होगी. जो इस वर्ष सावन माह में 16 जुलाई को कहलगांव के उत्तर वाहिनी गंगा तट से प्रारंभ होकर दूसरी सोमवारी 21 जलाई को बासुकीनाथ पहुंच जलाभिषेक किया जायेगा. इससे पहले पड़ाव संघ के बैनर तले 14 जुलाई प्रथम सोमवारी को राज घाट पर गंगा महाआरती होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .