कोशी दियारा में अपराधी किसानों की फसल लूटने को लेकर सक्रिय हो गये हैं. इस बात की शिकायत को लेकर चार दिन पूर्व झंडापुर, दयालपुर, औलियाबाद, जयरामपुर, तेलघी, कठेला, रामगढ़ और तुलसीपुर समेत अन्य कई गांवों के किसान विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक इं शैलेंद्र से मिले थे. उन्होंने कहा था कि वह कोसी बहियार के किसानों से बात करने व वहां सक्रिय अपराधी को चेतावनी देने स्वयं बेलोरा बहियार पहुंचेंगे. विधायक शुक्रवार को अपराह्न पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं, नदी थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा व सशस्त्र बलों के साथ किसानाें से मिलने कोसी दियारा पहुंचे. उन्होंने किसानों से कहा कि निश्चिंत होकर खेती करें, अपराधियों से हम निबटेंगे. किसी की हिम्मत नहीं कि मेरे रहते किसानों की मेहनत पर हाथ डाल सके. किसानों की सुरक्षा सर्वोपरि है. विधायक ने मौके पर से ही नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार से बातचीत कर दियारा में स्थायी पुलिस चौकी स्थापित करने का अनुरोध किया. एसपी ने सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. विधायक के साथ रूपेश रूप, दिलीप महतो, ब्रजेश चौधरी, लालमोहन, सिंटू, विक्की चौधरी व सदानंद मंडल दियारा पहुंचे थे.
संबंधित खबर
और खबरें