bhagalpur news. मुंगेर कारा में बंद महिला बंदी मृत बच्चे को दिया जन्म
मुंगेर मुफ्फसिल थाने में पदस्थापित दारोगा संतोष कुमार सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद नंदलालपुर निवासी महिला बंदी मौसम कुमारी का गर्भपात हो गया.
By ATUL KUMAR | June 1, 2025 1:09 AM
भागलपुर – मुंगेर मुफ्फसिल थाने में पदस्थापित दारोगा संतोष कुमार सिंह की हत्या मामले में जेल में बंद नंदलालपुर निवासी महिला बंदी मौसम कुमारी का गर्भपात हो गया. वह करीब छह माह की गर्भवती थी. 28 मई को पेट में दर्द की शिकायत पर उसे मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर किया गया था.
इलाज के दौरान शुक्रवार को मौसम ने मृत बच्चे को जन्म दिया. उसकी हालत अब सामान्य है. अर्धविकसित मृत शिशु का पंचनामा जेल प्रशासन द्वारा तैयार किया गया और पोस्टमार्टम कराया गया. यह प्रक्रिया भागलपुर के जिलाधिकारी के आदेश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी और कैमरे की निगरानी में संपन्न हुई. गौरतलब है कि मुंगेर के नंदलालपुर में इसी वर्ष 15 मार्च को दारोगा संतोष कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी. इसमें मौसम कुमारी, उसका पति और अन्य परिजन आरोपित हैं और फिलहाल मुंगेर कारा में बंद हैं. मृत दारोगा कैमूर जिले के भभुआ थाना अंतर्गत पिपरिया गांव के निवासी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .