तटबंध पर रह रहे दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

तटबंध पर रह रहे दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज

By JITENDRA TOMAR | May 16, 2025 4:00 AM
feature

गोपालपुर इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध पर रह रहे दो दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों पर जल संसाधन विभाग के मुख्यालय से मिले निर्देश पर नवगछिया बाढ़ नियंत्रंण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. गंगा नदी के कटाव से एक दशक पूर्व विस्थापित तटबंध पर रह रहे हैं. कटाव से तटबंध को सुरक्षित रखने के लिए इन विस्थापित परिवारों को प्रशासन की ओर से हटाने की तैयारी की जा रही है. नवगछिया बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अतिक्रमण कर रह रहे विस्थापित परिवारों को लगातार नोटिस देने के बावजूद तटबंध खाली नहीं किया जा रहा है, जिससे बुद्धूचक बिंदटोली गांव के समीप कटाव रोधी कार्य करने में परेशानी हो रही है. लगभग दो दर्जन परिवार तटबंध पर अतिक्रमण कर रह रहे हैं. कटाव रोधी कार्य में आने जाने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगभग 125 मीटर ब्रिज तटबंध के रीस्टोरेशन का कार्य चल रहा है. अलग-अलग जगहों पर कार्य हो रहा है. आये दिन इस जगह से बालू व बोल्डर लदा हाइवा ट्रक गुजरते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है. तटबंध खाली करने को लेकर सीओ ने नोटिस दिया था, लेकिन अभी तक खाली नहीं किया गया है. गोपालपुर पुलिस ने बताया कि अतिक्रमण कर तटबंध पर रह रहे ग्रामीणों को तत्काल खाली करने को कहा गया है. खाली नहीं करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version