bhagalpur news. टीएमबीयू में फर्जी अंक पत्र जारी करने के मामले में अबतक दर्ज नहीं हुई प्राथमिकी
टीएमबीयू में फर्जी अंकपत्र जारी करने के मामले में संलिप्त परीक्षा विभाग के कर्मचारी सहायक संजय कुमार पर विवि प्रशासन द्वारा अबतक एफआइआर दर्ज नहीं कराया जा सका है.
By ATUL KUMAR | June 11, 2025 1:24 AM
टीएमबीयू में फर्जी अंकपत्र जारी करने के मामले में संलिप्त परीक्षा विभाग के कर्मचारी सहायक संजय कुमार पर विवि प्रशासन द्वारा अबतक एफआइआर दर्ज नहीं कराया जा सका है. जबकि कुलपति प्रो जवाहर लाल ने मामले में प्रॉक्टर को कर्मचारी का जब्त मोबाइल फोन सहित पत्र लिखकर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया था. सूत्रों के अनुसार मामले में जांच कमेटी ने भी फर्जीवाड़ा में संलिप्त कर्मचारी को सस्पेंड के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई करने का भी अनुशंसा किया था. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि विवि के पदाधिकारी मामले को दबाने में लगे हैं. जबकि मामले को लेकर टीएमबीयू की छवि धूमिल हुई थी. विवि भी कर्मचारी को निलंबित कर अपना पीठ थपथपाने में लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .