पक्कीसराय पंचायत अंतर्गत वार्ड 10 में सोमवार की रात करीब 12:30 बजे करीब कृष राज रेडीमेड वस्त्रालय की दुकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी, जिससे लाखों के सामान जल कर राख हो गये. दुकान के संचालक रतन कुमार चौरसिया ने बताया कि वह नौ बजे बंद कर के अपने घर पक्कीसराय चले गये थे. दुकान में आग देखकर ग्रामीणों ने ताला तोड़ कर आग बुझाने का प्रयास किया व मुझे सूचना दी. मैं जब दुकान के पास गया तो मेरे कपड़े की दुकान में रखें सात लाख रुपये की साड़ी, शर्ट व पैंट के कपड़े, रेडिमेड कपड़े, सिलाई मशीन सहित सभी सामान जल कर राख हो गये थे. बिजली कटवा कर व ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग बुझाया गया. उपप्रमुख पति ब्रजेश मंडल ने सीओ कहलगांव व घोघा थाना को दी है. कपडा व्यवासी की पत्नी सोनी देवी दुकान में दहाड़ मार कर रो रही थी और बार-बार मूर्छित हो रही थी. वह भी पति के साथ मिल कर सिलाई कढ़ाई करती थी. वह कह रही थी रक्षाबंधन के लिए कल ही कपड़ा दो लाख के लाये थे. बैंक का लोन व महाजन का सब पैसा दे दिये हैं. दुकान का इंश्योरेंस भी नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें