बिहपुर नदी थाना क्षेत्र के हरिओ पंचायत अंतर्गत कोसी के बगजान घाट पर गुरुवार की दोपहर स्नान करने गये पांच युवकों में से दो डूब गये. घटना में तीन युवक किसी तरह तैर कर बाहर निकल आये. एसडीआरएफ व स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे हुए एक युवक के शव को नदी से निकाल लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है. जानकारी के अनुसार अबू जैद अंसारी, आफताब अंसारी, सादिक अंसारी, शाकिर और साकिब नदी में स्नान करने गया था. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से साकिर (18) और साकिब अंसारी (18) नदी में डूब गये. देर शाम शाकिर के शव को नदी से निकाल लिया गया है. नदी में स्नान करने गये पांचों साथी प्रखंड के झंडापुर पश्चिम पंचायत के चकप्यारे वार्ड नंबर चार के मोमिन टोला के रहने वाले थे.
संबंधित खबर
और खबरें