बाराहाट से पीरपैंती आने वाले मुख्य मार्ग एनएच-133 के समीप पीके कुकिंग गैस एजेंसी के पास बुधवार की शाम भीषण सड़क दुर्घटना हो गयी. बाराहाट से पीरपैंती आ रहा टोटो सड़क पर रखे गिट्टी पर चढ़ने से अनियंत्रित होकर पलट गया. आये दिन सड़क दुर्घटना सड़क पर रखे सामान से होती है, जिससे लोग बुरी तरह घायल हो रहे है. घायलों को दूसरे टेंपो वाले ने पीरपैंती रेफरल अस्पताल लाया. घायलों की पहचान पीरपैंती बाजार के सीताराम जायसवाल का पुत्र मिथुन जयसवाल, शेरमारी के संजय तांती, संगीता देवी, मनोज मंडल व महादेव मंडल के रूप में की गयी. घायलों का उपचार चिकित्सक डॉ विभा कुमारी ने किया. बेहतर इलाज के लिए मिथुन जायसवाल और संजय तांती को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. पीरपैंती थाना के एसआई बबलू कुमार ने घटना स्थल और अस्पताल पहुंच घटना की छीनबीन की. मौके पर अरविंद साह, विवेकानंद गुप्ता, धीरज चौधरी, गुंजन साह आदि लोगों ने मरीजों का उपचार कराया.
मुरारका कॉलेज में बने कल्याण छात्रावास, विधायक ने विस में उठाया मामलासुलतानगंज मुरारका कॉलेज में कल्याण छात्रावास बनाने को लेकर सुलतानगंज विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने विधान सभा में मांग उठायी. विधायक ने कहा कि मुरारका कॉलेज में एससी/एसटी, ओबीसी ईबीसी के 80% गरीब ग्रामीण छात्र-छात्राएं पढ़ते है. एक भी छात्रावास नहीं है. महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिए हॉस्टल व कल्याण छात्रावास की व्यवस्था होने से गरीब छात्रों को लाभ मिलेगा. विधायक ने सीएम व डिप्टी सीएम को सुलतानगंज में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा निर्माण की स्वीकृति पर धन्यवाद दिया.