Bhagalpur news हंगामेदार रही बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक

पीरपैंती प्रखंड कार्यालय स्थित ट्राइसम भवन सभागार में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी की अध्यक्षता में हुई.

By JITENDRA TOMAR | July 18, 2025 1:07 AM
an image

पीरपैंती प्रखंड कार्यालय स्थित ट्राइसम भवन सभागार में बाढ़ अनुश्रवण समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख रश्मि कुमारी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सीओ मनोहर कुमार के द्वारा बाढ़ प्रभावित पंचायत के जन प्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करते हुए जरूरी कदम उठाने का निर्णय लिया गया. इस क्रम में बाढ़ से प्रभावित होने वाले ग्रामीणों के लिए उपयुक्त आश्रय स्थल की खोज, स्थल पर संसाधन और सुविधा की व्यवस्था, आवागमन के लिए नाव की उपलब्धता, पशुओं के लिए पशुचारे की सुविधा तथा वृद्ध जन व गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए हर आवश्यक जरूरतों को लेकर बारी-बारी से विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. जिसपर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने समुचित जानकारी सदन को उपलब्ध कराया.

मुखिया प्रतिनिधि अगहनु मंडल ने पीएचइडी और पशुपालन विभाग के अधिकारियों पर लेट लतीफी और लापरवाही का आरोप लगाकर भड़ास निकाली है. जिसका सभी मुखिया और मुखिया प्रतिनिधियों ने समर्थन किया. पिछले साल के जीआर राशि नहीं मिलने के सवाल पर सीओ मनोहर कुमार ने बताया कि जांच कर योग्य लोगों को राशि उपलब्ध करायी जाएगी. इस पर बारीकी से निगाह रखी जा रही है. इस दौरान सांसद प्रतिनिधि झुम्पा सिंह, बीडीओ अभिमन्यु कुमार, पीओ देवेश कुमार गुप्ता, एमओ श्याम सुंदर, पशु चिकित्सा पदाधिकारी ललित विजय, बीस सूत्री अध्यक्ष हरेराम शर्मा,उपाध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता,मुखिया पिंटू यादव,पवन यादव,उत्तम कुमार,मुरली यादव, प्रतिनिधि घनश्याम दास,सुकेश यादव,कुंदन यादव,गुंजन कुमार,सीपीआई अंचल मंत्री अशोक यादव सहित बाढ़ अनुश्रवण समिति के सदस्य,बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के प्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version