नगर निगम ने गुरुवार को फॉगिंग अभियान के लिए रोस्टर जारी किया है.नगर आयुक्त के छुट्टी से लौटते ही यह कदम उठाया गया है. हालांकि, यह काम प्रभारी नगर आयुक्त भी करवा सकते थे. प्रभारी आयुक्त कुंदन कुमार के पास वित्तीय अधिकार भले ही न हों, लेकिन फॉगिंग की शुरुआत तो हो ही सकती थी. ठीक अतिक्रमण हटाओ अभियान की तरह यह अभियान भी चला सकता था. शहर में मच्छर का प्रकोप नगर आयुक्त के छुट्टी पर रहने के समय भी था. शुक्रवार से फॉगिंग की शुरुआत होगी. चार ग्रुपों में बांटकर हर दिन अलग-अलग इलाकों में फॉगिंग की जायेगी.
हर दिन दर्जन भर वार्डों में करायी जायेगी फॉगिंग
निगम से जारी रोस्टर के अनुसार हर दिन दर्जन भर वार्डों में फॉगिंग करायी जायेगी. हर ग्रुप में तीन-तीन वार्ड को शामिल किया गया है. अभियान के पहले दिन शुक्रवार को ग्रुप ए में वार्ड 9, 10 व 11, ग्रुप बी में 14, 15 व 16, ग्रुप सी में वार्ड 29, 30 व 31 एवं ग्रुप डी में 47, 48 एवं 49 में फॉगिंग कराया जायेगा.