Bhagalpur news वन विभाग ने दिया एनओसी, जल्द काम शुरू होने की उम्मीद

गंगा रिवर फ्रंट के सीढ़ी घाट निर्माण का काम वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस नहीं मिलने से 58 दिनों से बंद निर्माण कार्य अब जल्द शुरू होने की उम्मीद है. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने मंगलवार को बताया कि वाइल्ड लाइफ क्लियरेंस नहीं मिलने से काम को रोका गया था.

By JITENDRA TOMAR | April 8, 2025 10:14 PM
an image

शुभंकर, सुलतानगंज

कार्य एजेंसी सामान कर रही है व्यवस्थित

जल संसाधन विभाग फ्लड कंट्रोल भागलपुर के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि काम अभी शुरू नहीं हुआ है. जो सामान फैला था, उसको व्यवस्थित किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि एक माह में एनओसी कभी भी मिल सकता है, जिसके बाद काम शुरू कर दिया जायेगा.

सालों भर गंगा पक्की घाट पर बहेगी गंगा

बंद चापानल चालू कराने की मांग, लिखा पत्र

सुलतानगंज नप क्षेत्र में बंद चापानल चालू कराया जायेगा. जिसको लेकर नप के ईओ ने कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण भागलपुर (पश्चिम) को पत्र दिया है. ईओ ने बताया कि आपदा प्रबंधन विभाग बिहार, पटना के मुख्य सचिव के पत्र के आलोक में भीषण गर्मी व लू से बचने हेतु गाइडलाइन प्रेषित किया गया है. जल संकट का सामना नहीं हो इसके लिए चापानल की मरम्मत का अनुरोध किया है. भौतिक जांच करा कर यथाशीघ्र मरम्मत कर नियमित देख-रेख हेतु एजेंसी बहाल करने की बात कही है.

चैती दुर्गा प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version