-महगामा-एकचारी के बीच बनने वाली फोरलेन सड़क पर फिजिबिलिटी नहीं मिलने से एयरस्ट्रिप बनाने की याेजना को एनएचएआइ ने किया ड्रॉप
ब्रजेश, भागलपुर
अति विशिष्ट लोगों के लिए पहुंचना आसान हो जाता. कारोबारियों और आइटी सेक्टर के लोगों को राहत मिलती. दरअसल सड़क पर एयरस्ट्रिप का डिजाइन रेलवे फाटक की तरह की गयी थी. यानी, जिस तरह ट्रेन के आने पर रेलवे का फाटक बंद किया जाता है और ट्रेन के जाने के बाद ही उसे खोल दिया जाता है.ठीक वैसा ही डिजाइन किया गया था.
महगामा-एकचारी फोरलेन का निर्माण 1006 करोड़ की राशि से होगा. यह करीब 27.25 किमी में बनेगा. भागलपुर जिले में एकचरी की ओर इसकी लंबाई 14.30 किमी होगी. यह हिस्सा ग्रीनफील्ड है. यानी, नये अलाइनमेंट पर फोरलेन बनेगा. इसमें एक भी मकान नहीं टूटने वाला है. करीब 1006 करोड़ रुपये में 603 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण व 403 करोड़ रुपये फोरलेन निर्माण कार्य में खर्च किये जायेंगे. पूरा प्रोजेक्ट ढाई वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है.
फोरलेन निर्माण के लिए एजेंसी बहाल की जा रही है. एनएचएआइ मुख्यालय की ओर से निविदा जारी की गयी है. टेंडर का टेक्निकल बिड अगले 20 से 25 दिनों में खोला जायेगा. सफल ठेका एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोलकर एजेंसी चयनित की जायेगी. इसके बाद हाइवे का निर्माण शुरू हो जायेगा.
परियोजना के लिए बिहार से झारखंड सीमा तक 14.30 किमी में जमीन अधिग्रहण भागलपुर में होगा और इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. भागलपुर भू-अर्जन कार्यालय ने फाइल तैयार कर ली है. यानी, जमीन अधिग्रहण से संबंधित प्रारंभिक कार्य की जाने लगी है. 14.30 किमी जगह पूरी तरह खेतिहर भूमि है. वहीं, झारखंड में 12.95 किमी में जमीन अधिग्रहण के लिए थ्री कैपिटल ए की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.
लंबाई : 27.25 किमी
झारखंड तरफ : 12.95 किमी
भूमि अधिग्रहण : 603 करोड़ रुपये
कोट
महगामा-एकचारी न्यू फोरलेन निर्माण की योजना में चार किमी लंबा एयरस्ट्रिप निर्माण शामिल था लेकिन, फिजिबिलिटी नहीं मिलने से इसको ड्रॉप कर दिया गया है. अब सिर्फ फोरलेन का निर्माण होगा. 20-25 दिन में टेक्निकल बिड खोला जायेगा. इसके बाद फाइनेंसियल बिड खोलकर एजेंसी चयनित कर ली जायेगी और काम शुरू करा दिया जायेगा.
प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट यूनिट, साहिबगंज
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
ग्राहकों के लिए खुशखबरी! डाकघरों में अब एक ही काउंटर पर होंगे सारे काम, तेज होगी नेट बैंकिंग सेवा
बिहार का ‘नाव वाला गांव’, भयंकर बारिश के बाद बन जाता है टापू, भयावह हो जाती है स्थिती
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट
bhagalpur news. कॉलेज परिसर में अनुशासन बनाये रखने का निर्देश