Bhagalpur में खुले चार और फ्यूज कॉल सेंटर खुले, बिजली से जुड़ी शिकायतों का होगा त्वरित निपटारा

भागलपुर में चार और फ्यूज सेंटर खुले.

By KALI KINKER MISHRA | August 3, 2025 9:57 PM
an image

शहरवासियों को बिजली से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए अब और अधिक सुविधा मिलेगी. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रख चार नये फ्यूज कॉल सेंटर की शुरुआत की है. इसके साथ ही शहर में फ्यूज कॉल सेंटर की कुल संख्या बढ़कर सात हो गयी है. बिजली विभाग के अधिकारी के अनुसार पहले से तीन फ्यूज कॉल सेंटर कार्यरत थे, लेकिन बढ़ती शिकायतों और क्षेत्रीय दबाव को देखते हुए चार और सेंटर शुरू करने का फैसला लिया गया.फ्यूज कॉल सेंटर का मुख्य उद्देश्य है कि तार टूटने, फेज बनने, ट्रिपिंग जैसी तकनीकी गड़बड़ियों पर शीघ्र कार्रवाई करना. पूर्व की स्थिति में सीमित सेंटर पर कई इलाकों की शिकायतें आने से निपटारे में देरी होती थी. अब हरेक इलाके के लिए समर्पित सेंटर होने से शिकायत दर्ज होते ही लाइन की टीम मौके पर पहुंच सकेगी. अधिकारियों के अनुसार नये सेंटर शुरू होने से न केवल कर्मचारियों पर दबाव कम होगा, बल्कि उपभोक्ताओं को भी राहत मिलेगी. शिकायतों के समाधान में लगने वाला समय घटेगा.

यहां खुले नये फ्यूज कॉल सेंटर

तिलकामांझी सेक्शन: 9031683587एरिया: रानी तालाब, इंजीनियरिंग कॉलेज, झुरखुरिया मोड़, ज्योति बिहार कॉलोनी, महंत स्थान, जीरोमाइल, बरारी, इंजीनिरिंग कॉलेज, हाउसिंग बोर्ड, संतनगर, रिफ्यूजी कॉलोनी, मायागंज, तिलकामांझी, हवाई अड्डा एरिया, गणेश चौक, हॉस्पिटल चौक व अन्यसंचालन स्थल : मायागंज पावर सब स्टेशन—नॉर्थ सेक्शन: 9031683593एरिया: बड़ी खंजरपुर, छोटी खंजरपुर, एसएम कॉलेज रोड, कोयला घाट, आदमपुर चौक, घंटाघर, मशाकचक, एमजी पथ, मानिक सरकार, कचहरी चौक, समाहरणालय एरिया, सर्किट हाउस एरिया व अन्यसंचालन स्थल : मेडिकल कॉलेज पावर सब स्टेशन—

—नयाबाजार सेक्शन : 9031683586एरिया: घंटाघर से मशाकचक, खलीफाबाग से खरमनचक, दीपनगर से लाजपत पार्क, लाजपत पार्क से शंकर टाॅकिज घाट रोड, लाजपत पार्क से नयाबाजार चौक, बूढ़ानाथ से घाट रोड, नयाबाजार से कोतवाली चौक व अन्यसंचालन स्थल: मोजाहिदपुर बिजली ऑफिस

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version