– पांच एमवीआइ व दो ही रूम, हो रही परेशानी
वरीय संवाददाता, भागलपुर
पांच एमवीआइ व दो ही रूम, हो रही परेशानी
विभाग में पहले से एक एमवीआइ थे जिनके लिए चेंबर था. चार नये एमवीआइ के आने के बाद बगल वाला चेंबर उन्हें दिया गया. फिर कुछ दिन पहले पहले से जिस एमवीआइ के पास कई काम का जिम्मा था, उसी काम को चारों एमवीआइ के बीच बांट दिया गया. अब इन्हें काम करने के लिए अगल से बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए. लेकिन इनके पास एक ही चेंबर है.चेकिंग अभियान में ओवरलोड ट्रैक्टर व अन्य वाहनों से वसूला जुर्माना
डीटीटो जनार्दन कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को एमवीआइ राजू कुमार, कुणाल कश्यप के द्वारा नवगछिया मार्ग में चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के क्रम में ओवर लोड ट्रैक्टर, पिकअप को पकड़ा गया. यातायात नियम के मानक का उल्लंघन करने पर इन वाहनों पर 50 हजार से अधिक का जुर्माना लगाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है