भागलपुर भागलपुर पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें शराब से जुड़े मामलों में तीन अभियुक्तों को पकड़ा, जिनमें एक के पास से शराब की खेप भी बरामद की गयी. इसके अलावा एक वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी भी की गई. शराब के साथ पकड़े गए अभियुक्त के पास से 267.810 लीटर विदेशी शराब और 15 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. शराब सेवन के आरोप में दो अभियुक्त भी हिरासत में लिए गए. हत्या के प्रयास, पॉक्सो और अन्य गंभीर मामलों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. वहीं, एक कुर्की और 19 वारंट का निष्पादन किया गया. वाहन जांच अभियान में 69,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
संबंधित खबर
और खबरें