Bhagalpur news दो बाइक की टक्कर में बच्चा सहित चार जख्मी

सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग स्थिति एचएस 84 पर भुड़िया गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बच्चा समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

By JITENDRA TOMAR | April 29, 2025 11:49 PM
an image

सन्हौला-घोघा मुख्य मार्ग स्थिति एचएस 84 पर भुड़िया गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में बच्चा समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जख़्मियों में बांका के अमरपुर निवासी संगीता कुमारी (25) सरैया गांव के शत्रुघ्न कुमार (30), सुमित कुमार (20) शामिल हैं. सभी जख़्मियों का सन्हौला अस्पताल में इलाज के बाद कुछ का निजी क्लिनिक में इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी जख़्मी को एनजी टोटो से सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जख़्मी की हालत ठीक होने के बाद जिस टोटो चालक ने सभी को अस्पताल पहुंचाया उसी पर धक्का मारने की बात को लेकर अस्पताल परिसर में ही जख़्मी ने एक घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा व हंगामा किया. यहां तक कि अस्पताल के सुरक्षा गार्ड जब हल्ला करने से मना किया, तो उल्टे उसी से उलझ गया. उसी के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना बुलायी तब मामला शांत हुआ. टोटो चालक चपरी गांव निवासी रंजीत पासवान ने बताया कि सन्हौला से घर जा रहे थे कि दो बाइक की टक्कर हो गयी. हम टोटो पर जख़्मी को लोड कर अस्पताल आए. कुछ देर बाद मुझ पर ही आरोप लगा दिया कि तुम्हारे टोटो से ही धक्का लगा है. पुलिस जांच कर रही है.

अपहरण मामले में चार हिरासत में, पूछताछ जारी

फिरौती के लिए अपहृत जयरामपुर नन्हकार के रिटायर्ड होमगार्ड जवान के अपहरण मामले में झंडापुर पुलिस अपहृत की बरामदगी को लेकर लगातार अपहरणकर्ताओं के संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है. जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में पुलिस ने मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र से इस कांड में प्रयुक्त कार समेत ढ़ोढ़िया कलासन इलाके के रहने वाले चार लागों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जबकि अपहृत पंजाबी रविदास की सकुशल बरामदगी को लेकर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version