सड़क हादसे में स्कूटी सवार चार वर्षीय बालक की मंगलवार की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना घोघा थाना क्षेत्र के पन्नूचक गांव के समीप एनएच-80 मुख्य मार्ग पर दोपहर के लगभग 12:00 बजे की है. मृत बालक की पहचान नाथनगर थाना क्षेत्र के बसंतपुर दोगधी के राजकुमार मंडल का पुत्र रित्विक कुमार(4) के रूप में की गयी. मृत बालक स्कूटी पर सवार होकर अपने मामा रोहित व मां सुनीता देवी के साथ वंशीपुर अपने रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर नाथनगर जा रहा था. ज्योंही पन्नूचक्र के पास स्कूटी पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर ओवरटेक करने के प्रयास में लगभग 10 मीटर तक स्कूटी को घसीटता चला गया. इस दौरान पीछे बैठा बालक गिर गया और ट्रैक्टर के पिछले पहिये से दब गया. घटना में घटनास्थल पर ही बालक की मौत हो गयी. भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और घोघा पुलिस को सौंप दिया. सूचना पाकर घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार, शशिभूषण पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
संबंधित खबर
और खबरें