bhagalpur news.जमीन दिलवाने के नाम पर प्लॉटर से 75 लाख की ठगी, रुपये मांगने पर दी गोली मारने की धमकी

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के ईस्ट रेलवे कॉलोनी निवासी राज कुमार रंजन से जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर 75 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 2, 2025 9:20 PM
feature

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के ईस्ट रेलवे कॉलोनी निवासी राज कुमार रंजन से जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर 75 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. रुपये लौटाने की मांग करने पर शिकायतकर्ता को झूठे मुकदमे में फंसाने और गोली मारने की धमकी दी गयी है. पीड़ित की शिकायत पर मोजाहिदपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित राज कुमार रंजन ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2020 में राज कुमार सिन्हा उर्फ कक्कू ने उनसे भागलपुर के विशनपुर-जीच्छो मौजा में बाइपास सड़क के पास एक जमीन खरीदने के नाम पर 75 लाख रुपये नकद, चेक और ट्रांसफर के माध्यम से लिए. कुछ राशि उसके ड्राइवर मनोज यादव ने खुद आकर भी ली. कई बार कहने पर भी न तो जमीन की रजिस्ट्री करायी गयी, न ही रुपये लौटाए गये. जब पीड़ित ने बार-बार रुपये लौटाने की बात कही तो आरोपित ने उन्हें जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी. 30 अप्रैल 2025 को गुड़हट्टा चौक पर जब दोनों की मुलाकात हुई तो आरोपित ने साफ शब्दों में कहा कि रुपये मांगने पर वह गोली चलवा देगा. साथ ही राज कुमार रंजन को गाली-गलौज भी की. यह राज कुमार रंजन ने आरोप लगाया है. राज कुमार रंजन ने मोजाहिदपुर थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी, जिसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. केस संख्या 52/2025, धारा 406 व 420 आइपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच की जिम्मेदारी पुलिस पदाधिकारी सनी कुमार को सौंपी गयी है. पीड़ित ने मांग की है कि आरोपी कुक्कू सिन्हा के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच शुरू दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version