bhagalpur news : भागलपुरी लिनेन साड़ियों की फोटो भेज दर्जनों लोगों से ठगी करने वाला पकड़ाया

भागलपुरी कपड़ों के कारोबार के नाम पर होनेवाली ठगी का बड़ा खुलासा हुआ है. भागलपुर के रहने वाले कुछ लोग खुद को भागलपुरी सिल्क, भागलपुर लिनेन और भागलपुरी चादर का बड़ा कारोबारी बता देश भर के लोगों से ठगी कर रहे हैं.

By NISHI RANJAN THAKUR | April 1, 2025 9:09 PM
feature

भागलपुरी कपड़ों के कारोबार के नाम पर होनेवाली ठगी का बड़ा खुलासा हुआ है. भागलपुर के रहने वाले कुछ लोग खुद को भागलपुरी सिल्क, भागलपुर लिनेन और भागलपुरी चादर का बड़ा कारोबारी बता देश भर के लोगों से ठगी कर रहे हैं. इसी तरह का मामला विगत दिनों भागलपुर पुलिस जिला के साइबर थाना की पुलिस की संज्ञान में आया. देश भर की साइबर पुलिस द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले प्रतिबिंब पोर्टल पर कुछ दिनों से एक व्यक्ति द्वारा तमिलनाडु से लेकर गुरुग्राम तक के लोगों को साड़ी सहित अन्य फेब्रिक सामान का फोटो भेजकर उन्हें झांसे में लेने और पैसे लेने के बाद कुछ को रद्दी क्वालिटी के कपड़े भेजने तो कुछ को कुछ नहीं भेजने की बात सामने आयी. संबंधित राज्य और जिलों की पुलिस द्वारा इस संबंध में साइबर पोर्टल प्रतिबिंब एप पर इसकी जानकारी साझा की. इस बात की जानकारी मिलते ही भागलपुर साइबर पुलिस ने अपने स्तर से इसकी जांच शुरू की. इसमें पाया कि जिन मोबाइल नंबराें से लोगों को कॉल किया जाता है वह भागलपुर के ही रहने वाले एक व्यक्ति की है. पुलिस उक्त मोबाइल नंबर को ट्रेस कर उसके धारक बड़ी खंजरपुर निवासी आफताब हुसैन तक पहुंची. इस कार्य के लिए साइबर थाना में पदस्थापित एसआइ राम मोहन कुमार को जिम्मेदारी दी गयी थी. एसआइ ने आफताब के घर पहुंचते ही उसका मोबाइल जब्त किया और जब जांच की तो पाया कि जिस मोबाइल नंबर और मोबाइल सेट की जानकारी उनकी जांच में सामने आयी है वह आफताब का ही है. पुलिस पदाधिकारी ने उसके इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया के चैट और मैसेेजरों की जांच की और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप की जांच की तो पाया कि आफताब द्वारा ही लोगों से ठगी की जा रही थी. आफताब के मोबाइल में कई ऐसे चैट भी मिले. मामले में भागलपुर साइबर थाना में पदस्थापित एसआइ राम मोहन कुमार के लिखित आवेदन पर आफताब हुसैन के विरुद्ध नामजद केस दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मामले में पुलिस को प्राप्त शिकायतों में हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली अशिमा शर्मा, तमिलनाडु के तिरुपुर की रहने वाली महालक्ष्मी आर और तमिलनाडु के थेनी की रहने वाली बवथारनी की शिकायतें शामिल हैं. मामले को लेकर अब भागलपुर साइबर पुलिस जिला में सक्रिय इस तरह के साइबर ठगों की पहचान और उनके विरुद्ध कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version