Bhagalpur news आइएमए की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर की ओर से बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा के संयोजन में नि:शुल्क जांच शिविर

By JITENDRA TOMAR | May 19, 2025 12:23 AM
feature

कहलगांव इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर की ओर से बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा के संयोजन में कहलगांव के सलेमपुर सैनी पंचायत के सामुदायिक भवन परिसर में रविवार को आओ गांव चलें मुहिम के तहत निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया. आईएमए भागलपुर की अध्यक्ष डॉ रेखा झा व सचिव डॉ आरपी जायसवाल के नेतृत्व में डॉ बीना सिन्हा, डॉ आशीष सिन्हा, डॉ सुनील, डॉ सौरभ, डॉ रोमा यादव, डॉ रत्नेश, डॉ अर्चना झा, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ दीपू नवरत्न, डॉ सत्यदीप गुप्ता, डॉ पीबी मिश्रा, डॉ शीतल गुप्ता, डॉ अंकुर प्रियदर्शी व डॉ अन्नू सहित 30 की संख्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने हिस्सा लिया. टीम में नेत्र रोग, नाक-कान-गला, जनरल फिजिशियन, स्त्री रोग, हड्डी, हृदय रोग, और अन्य विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल थे. डॉक्टरों ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य समस्याओं का गहन परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श के साथ निःशुल्क दवा दी. रोगियों के ब्लड और शुगर की निःशुल्क जांच की गयी. शिविर में कई लोगों ने रक्तदान किया. 500 से अधिक ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें बच्चे, महिलाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. भाजपा नेत्री व समाजसेविका प्रेम मीरा ने सभी डॉक्टरों का स्वागत किया.

भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक आज

दहेज हत्या का आरोपित पति गिरफ्तार

नवगछिया रंगरा थाना की पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपित पति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित रंगरा थाना साधोपुर का सुमन कुमार है. मृतक महिला की मां के बयान पर रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. मृतका की मां ने पुलिस को बतायी कि दहेज के लिए पुत्री को जहर देकर हत्या कर दी गयी है. रंगरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पति सहित ससुराल वालों को नामजद आरोपित बनाया गया. पुलिस ने आरोपित पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version