Bhagalpur news अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह पर मित्रता क्रिकेट मैच

अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह पर नवगछिया पुलिस लाइन स्थित अग्निशामालय परिसर में एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच हुआ.

By JITENDRA TOMAR | April 17, 2025 1:18 AM
an image

नवगछिया अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह पर नवगछिया पुलिस लाइन स्थित अग्निशामालय परिसर में एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच हुआ. आयोजन में अनुमंडल अग्नि शमन पदाधिकारी अभय कुमार सिंह सहित कई पदाधिकारियों व कर्मियों ने हिस्सा लिया. खेल में अग्निशामक दल तथा नया टोला नवगछिया टीम में रोमांचक मुकाबला हुआ. मैच का उद्देश्य अग्निशमन कर्मियों में टीम भावना, स्वास्थ्य जागरूकता और आपसी समन्वय को बढ़ावा देना था. प्रधान अग्निक कोपिंद्र प्रसाद, प्रधान अग्निक मो अमान उल्लाह, अग्निक अंकित कुमार सिंह, रवि पासवान, अखिलेश पासवान, राहुल कुमार, रत्नेश पांडेय, प्रमोद कुमार सिंह, अग्नि चालक प्रशांत कुमार, सुन्नी राज, धर्मेंद्र कुमार समेत कई कर्मियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही. कार्यक्रम का सफल संचालन अग्निशामक प्रीति कुमारी, रितिका राज, रंजन कुमार, मोहित कुमार, सतेंद्र पाल, लालजीत कुमार, निकी कुमारी, अग्नि चालक धर्मेंद्र कुमार, बबलू कुमार, रवि शंकर कुमार, विशाल कुमार, गुड़िया कुमारी कश्यप और प्रमोद कुमार ने किया. मैच के अंत में सभी खिलाड़ियों और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. आयोजकों ने भविष्य में ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाये रखने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version