टीएनबी कॉलेजिएट स्कूल मैदान में शुक्रवार को रोहन कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में 10-10 ओवर के तीन मैच हुए. पहला मुकाबला ग्लैक्सी पावर हीटर्स बनाम डेंजर इलेवन सराय के बीच हुआ. इसमें टॉस जीत कर डेंजर इलेवन सराय ने आठ विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाये. गैलेक्सी पावर हीटर्स ने यह मुकाबला पांच विकेट से जीत लिया. दूसरा मैच नाथनगर बनाम फाइटर इलेवन सुलतानगंज के बीच हुआ. फाइटर ने टॉस जीतकर पल्ले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाये. नाथनगर ने नौ विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की. तीसरा मैच किट्टू इलेवन बनाम कुणाल इलेवन के बीच हुआ. किट्टू इलेवन की टीम ने सात विकेट से मैच जीता. मौके पर कमेटी के मुकेश, चंदन, सिंटू, अमरजीत, रौनक, अनु, राजकुमार, गौतम, राजा व प्रेम समेत अन्य सदस्य थे.
संबंधित खबर
और खबरें