सुलतानगंज नगर परिषद में सामान्य बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में आम बजट 2025-26 के अनुमोदन पर विचार को लेकर बैठक बुलाई गई थी. चर्चा के दौरान सदस्यों के बीच काफी बहस हुआ. मुख्य पार्षद ने बताया कि कार्यालय द्वारा प्राक्कलन बजट में कई सुधार आवश्यक है. कार्यालय द्वारा बजट प्राक्कलन सुधार व जिस वार्ड में आमसभा नहीं की गई है, उसमें आमसभा बुलाकर बजट प्राक्कलन तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही सुधार बजट प्राक्कलन की समीक्षा के लिए अगली तिथि निर्धारित करने को लेकर निर्देशित किया गया है. कहा कि नगर क्षेत्र में सड़क वर्गीकरण कार्य अनियमित तरीके से किया गया है, जिसमें होल्डिंग धारक को कर भुगतान में परेशानी हो रही है. होल्डिंग असेसमेंट किए जाने का भी निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें