Bhagalpur news नप सामान्य बोर्ड की बैठक में आम बजट नहीं हो सका पारित

लतानगंज नगर परिषद में सामान्य बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में आम बजट 2025-26 के अनुमोदन पर विचार को लेकर बैठक बुलाई गई थी.

By JITENDRA TOMAR | July 15, 2025 1:16 AM
an image

सुलतानगंज नगर परिषद में सामान्य बोर्ड की बैठक सोमवार को हुई. मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू की अध्यक्षता में आम बजट 2025-26 के अनुमोदन पर विचार को लेकर बैठक बुलाई गई थी. चर्चा के दौरान सदस्यों के बीच काफी बहस हुआ. मुख्य पार्षद ने बताया कि कार्यालय द्वारा प्राक्कलन बजट में कई सुधार आवश्यक है. कार्यालय द्वारा बजट प्राक्कलन सुधार व जिस वार्ड में आमसभा नहीं की गई है, उसमें आमसभा बुलाकर बजट प्राक्कलन तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया है. साथ ही सुधार बजट प्राक्कलन की समीक्षा के लिए अगली तिथि निर्धारित करने को लेकर निर्देशित किया गया है. कहा कि नगर क्षेत्र में सड़क वर्गीकरण कार्य अनियमित तरीके से किया गया है, जिसमें होल्डिंग धारक को कर भुगतान में परेशानी हो रही है. होल्डिंग असेसमेंट किए जाने का भी निर्देश दिया गया.

गंगा स्नान के दौरान डूबने से बच्ची को बचाया

गोपालपुर सावन की पहली सोमवारी होने से थाना क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों में सुबह से ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध स्थित स्पर छह एन के समीप गंगा किनारे सैदपुर गांव की प्रिया कुमारी अचानक गहरे पानी में चली गयी. वह डूबने लगी. घाट पर मौजूद आपदा मित्र दिलखुश कुमार, पीयूष कुमार व शिवम कुमार ने बच्ची को डूबने से बचाया. आपदा मित्र सह गोताखोरों ने बताया कि हम लोगों को अंचल कार्यालय से ड्यूटी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version