सुलतानगंज प्रखंड के बाथ थाना क्षेत्र करहरिया पंचायत के वार्ड संख्या चार देशावर गांव में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. रामदेव मंडल के पुत्री प्रतिमा कुमारी(18) की आत्महत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता नही लग पाया है. बताया कि सोमवार देर रात पड़ोसी के शादी समारोह में युवती शरीक हुई थी. डीजे पर नाच गाना भी किया था. उसके बाद घर आकर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. परिजन को जानकारी मिलते फांसी के फंदे से जब नीचे उतरा, तो युवती की सांस चल रही थी, लेकिन कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गयी, उसे बचाया नहीं जा सका. चर्चा है कि युवती की शादी फाइनल हो चुकी थर. युवती शादी से खुश नहीं थी. चर्चा है कि युवती का प्रेम प्रसंग दूसरे युवक से था, जिससे वह डिप्रेशन में रहती थी. पूर्व में भी चार बार आत्महत्या फांसी लगा कर करने की चर्चा है. युवती ने सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात कही है. परिवार के लोग इसमें शामिल नहीं होने की बात कही है. युवती के पिता मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं.
एफएसएल टीम ने की घटनास्थल की जांचबाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि युवती के फांसी लगा कर आत्महत्या करने की जानकारी मिली है. युवती के शव को पोस्टमार्टम कराने भागलपुर भेज दिया गया है. एफएसएल की टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की है. परिजन के आवेदन आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस जांच में ही आत्महत्या के स्पष्ट कारणों का पता लग पायेगा.