Bhagalpur news वज्रपात से युवती की मौत, तीन महिला मजदूर जख्मी

वज्रपात की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन महिला मजदूर गंभीर रूप से जख्मी है.

By JITENDRA TOMAR | July 28, 2025 11:19 PM
an image

सन्हौला छोटी महेशपुर गांव से पूरब बहियार में सोमवार की शाम धान रोपनी के दौरान अचानक वज्रपात की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन महिला मजदूर गंभीर रूप से जख्मी है. मृतका की पहचान छोटी महेशपुर गांव के क्रांति कुमार (23) पिता नंदलाल महतो के रूप में हुई. जख्मी में छोटी महेशपुर के बिंदेश्वरी महतो की बेटी सरस्वती कुमार (17), महेशपुर के सुरेंदर दास की पत्नी मीना देवी (50) व योगेंद्र दास की पत्नी पिंकी देवी (35) शामिल है. सभी जख्मी का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया दोपहर दो बजे मूसलधार बारिश के समय महेशपुर बहियार में ठनका गिरा. उस समय क्रांति अपने खेत पर महिलाओं से रोपनी करवा रही थी. जिस समय ठनका गिरा वहां मौजूद क्रांति सहित चार महिलाएं थी. सभी खेत में गिर पड़ी. आस पास के खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन क्रांति को उठा कर सन्हौला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल तीनों महिलाएं इलाज के बाद खतरे से बाहर है. घटना की सूचना मिलते ही सन्हौला थानाध्यक्ष चंदन कुमार सन्हौला अस्पताल पहुंचे और शव को जब्त कर थाना ले गये. थानाध्यक्ष ने बताया आवश्यक प्रकिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता ने बताया क्रांति पांच भाई-बहनो में सबसे छोटी और होनहार थी. अभी वह स्नातक के साथ नर्स की तैयारी कर रही थी. उससे परिवार को काफी उम्मीद थी. घटना के बाद पंचायत की मुखिया गीता देवी, पैक्स अध्यक्ष चंदन कुमार व पूर्व जीप सदस्य संजीत सुमन ने मृतक व घायलों के परिजनों को सांत्वना दे किसानों से अपील की है कि बारिश व ठनका के वक्त किसान अपने मजदूरों से साथ काम छोड़ सुरक्षित स्थान पर चले जाएं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version