Bhagalpur news एनटीपीसी में बालिका सशक्तीकरण अभियान का समापन

कहलगांव एनटीपीसी की ओर से चार सप्ताह तक चलने वाले बालिका सशक्तीकरण अभियान का समापन हुआ.

By JITENDRA TOMAR | June 29, 2025 1:35 AM
an image

कहलगांव एनटीपीसी की ओर से नैगम सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के अंतर्गत चार सप्ताह तक चलने वाले बालिका सशक्तीकरण अभियान का समापन समारोह अंग भवन सभागार में सम्पन्न हुआ. समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं एनटीपीसी गीत से हुई. मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक संदीप नायक और सृष्टि समाज की अध्यक्षा प्रज्ञा नायक, सभी महाप्रबंधक व विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में उद्घाटन हुआ. श्री नायक ने अपने संबोधन में बालिकाओं के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और सीखने की लगन की सराहना की. उन्होंने कहा कि बच्चियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, ज़रूरत है उन्हें सही मंच और मार्गदर्शन देने की. उन्होंने इस अभियान की सफलता का श्रेय बच्चियों, उनके परिजनों, प्रशिक्षकों और आयोजन टीम के सामूहिक प्रयास को दिया. ग्रामीण बालिकाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक के रूप में विकसित करने की दिशा में एक प्रेरक पहल है. स्वागत भाषण में मानव संसाधन प्रमुख सौरभ शर्मा ने अभियान की रूपरेखा साझा की. उन्होंने बताया कि दो से 28 जून तक चले इस आवासीय शिविर में भागलपुर और गोड्डा जिले की 120 ग्रामीण बालिकाओं ने भाग लिया. बच्चियों को प्रारंभिक शिक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता, योग, आत्मरक्षा, खेलकूद, सहानुभूति, जीवन कौशल, कंप्यूटर शिक्षा, व्यक्तित्व विकास और संवाद कौशल जैसे विविध विषयों पर कार्यशालाओं से जोड़ा गया. इसके अलावा सहज योग, मार्शल आर्ट्स, नृत्य-नाटक, चित्रकला, क्विज़, जादू कार्यक्रम, और फिल्म प्रदर्शन जैसे रचनात्मक व सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से बच्चियों के भीतर आत्मविश्वास का संचार किया गया.विक्रमशिला विश्वविद्यालय जैसे ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा. समापन समारोह में बालिकाओं ने नृत्य, भाषण, कविता पाठ, और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पूरे अभियान की गतिविधियों को दर्शाती लघु फिल्म भी प्रस्तुत की गई. इस अवसर पर महाप्रबंधक गण रवींद्र पटेल, प्रभात बारिक,सीएमओ डॉ. सुष्मिता सिंह,मानव संसाधन अपर महाप्रबंधक भास्कर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में बच्चियों के परिजन, शिक्षकगण और एनटीपीसी कर्मी उपस्थित रहे. इस अभियान में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version