गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने बयानों और डांस को लेकर सुर्खियों में हैं. एनडीए होली मिलन समारोह के दूसरे दिन नवगछिया हाई स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में वह जमकर थिरके और अपने बयान से फिर विवाद खड़ा कर दिया. कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक छैला बिहारी अपनी प्रस्तुति दे रहे थे, तभी विधायक गोपाल मंडल मंच पर पहुंचे और उनके गाने पानी में बुनका बुनकेय छेय भौजी… पर नाचने लगे. उन्होंने मंच से कई विवादित बातें भी कह दीं. उन्होंने यह बोल को तीन बार रिपिट किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक ने कहा, मैं डांस करता हूं और मेरा डांस वायरल कर दिया जाता है, ताकि मुख्यमंत्री मेरे खिलाफ कार्रवाई करें. मुख्यमंत्री मुझ पर कोई कार्रवाई नहीं करेंगे. अगर बढ़िया संगीत बजता है, तो पागल आदमी भी नाचने लगता है. हम संगीत से प्रेम करते हैं, इसलिए डांस करते हैं. हम रोजाना डांस करते हैं और चुम्मा भी लेते हैं. महिला कलाकारों का उत्साह बढ़ाने के लिए पांच सौ रुपये का नोट दिया.
छैला बिहारी की धमाकेदार प्रस्तुति. कार्यक्रम में छैला बिहारी ने एक से बढ़कर एक गाने पेश किए, जिससे दर्शकों में उत्साह बना रहा. उनकी प्रस्तुति के दौरान विधायक मंडल कई बार मंच पर पहुंचे और झूमते नजर आए. गौरतलब है कि विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है. इससे पहले भी वे अपने बयानों और वायरल वीडियो के कारण चर्चाओं में रह चुके हैं. विधायक की टिप्पणी को लेकर अब फिर से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गयी है.