bhagalpur news. एक ऐसा स्कूल, जहां चोर ड्यूटी पर और पुलिस छुट्टी पर

भागलपुर में एक स्कूल ऐसा, जहां बार-बार हो रही है चोरी.

By KALI KINKER MISHRA | July 5, 2025 10:32 PM
an image

कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. इसकी गवाही भोलसर गांव का नंदकिशोर सिंह भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय दे रहा है. यहां लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने न सिर्फ स्कूल प्रबंधन को तंग-तबाह किया है, बल्कि अब जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का गुस्सा भी चरम पर पहुंच चुका है. गुस्सा जायज भी है. इस स्कूल ने अब तक चोरी की जितनी प्राथमिकी दर्ज करायी, उससे ज्यादा चोरी हो चुकी है. यही नहीं, प्राथमिकी दर्ज करने के दो दिन बाद भी चोरी हो गयी. बच्चों के स्मार्ट क्लास के सारे कंप्यूटर चोर खाली कर चुके हैं. अपराधियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से न हो जाये, चोर ने कैमरे ही चुरा लिये. बावजूद इसके आज तक एक भी चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. जब थाने पर से लोगों का विश्वास उठ गया, तो इन घटनाओं को लेकर स्कूल प्रबंधन ने ग्रामीणों के साथ आइजी को आवेदन सौंपा है. ग्रामीण बताते हैं कि आइजी के निर्देश पर पुलिस हरकत में आयी है और सुना है कि पूछताछ भी की जा रही है.

स्कूल में चोरी की घटनाएं

1. नंदकिशोर सिंह भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय, भोलसर. यह त्रिमुहान मोहनपुर के मुख्य मार्ग पर पानी टंकी भोलसर के सामने स्थित है. पहली बार 17 जून, 2025 की रात को चोरी हुई. इसमें वायरिंग बोर्ड को क्षतिग्रस्त करते हुए तांबे के तार की चोरी हुई. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अनुपलाल सिंह ने 18 जून, 2025 को रसलपुर के थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दी, लेकिन न प्राथमिकी दर्ज हुई और न कोई कार्रवाई.

थाना क्षेत्र में एक अन्य स्कूल में चोरी

स्कूल के सामने जिसकी घड़ी मिली, उसका नाम भी पुलिस को बताया

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि आसपास के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया था. लेकिन कुछ देर में सब लोगों को छोड़ दिया गया. विद्यालय के बाहर एक घड़ी मिली थी. कुछ सूत्रों से पता चला था कि यह घड़ी पंकज मंडल नाम के युवक की है. स्थानीय पुलिस ने उसे भी पकड़ा था, लेकिन कुछ देर के बाद उसे भी छोड़ दिया. आइजी को घड़ी की तस्वीर भी लोगों ने दी है. चकराजू गांव में 21 जून की रात दो बजकर 34 मिनट पर सीसीटीवी कैमरा फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए व टोटो ले जाते देखा गया है. ग्रामीणों द्वारा पंकज मंडल के होने की आशंका जतायी है और सीसीटीवी कैमरा फुटेज की भी निष्पक्ष जांच कराने की मांग आइजी से की है.

क्या बोले शिक्षक व ग्रामीण

—-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version