bhagalpur news. स्नातक सेमेस्टर वन में अब 15 जुलाई तक नामांकन, यह अंतिम मौका

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-2029 में सेमेस्टर वन में नामांकन की तिथि बढ़ा दी गयी है.

By ATUL KUMAR | June 30, 2025 12:40 AM
an image

टीएमबीयू में स्नातक सत्र 2025-2029 में सेमेस्टर वन में नामांकन की तिथि बढ़ा दी गयी है. बचे छात्र-छात्राएं अब 15 जुलाई तक नामांकन करा सकते हैं. इसके बाद मौका नहीं दिया जायेगा. छात्र-छात्राएं अंतिम रूप से ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि सभी कॉलेजों के प्राचार्य अपनी सुविधानुसार ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में नामांकन ले सकते हैं. अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों ने टीएमबीयू प्रशासन को जानकारी दी थी की उनके कॉलेजों में लगभग सभी विषयों में सीटें खाली रह गयी हैं. लिहाजा नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ायी जा सकती है. साथ ही शिक्षा विभाग ने भी विश्वविद्यालय को नामांकन की तिथि बढ़ाने का निर्देश दिया था. पीआरओ ने बताया कि स्नातक सेमेस्टर वन के नव नामांकित छात्रों का क्लास एक जुलाई से शुरू होगा. सभी प्राचार्य रूटीन के आधार पर वर्ग संचालन सुनिश्चित करेंगे. दूसरी तरफ विवि के कुलपति प्रो जवाहर लाल ने कहा कि पठन-पाठन कॉलेजों में निर्धारित समय पर शुरू हो रहा है या नहीं, शिक्षक समय से कॉलेज आ रहे है या नहीं, पर नजर रखी जायेगी. कहा कि जानकारी मिल रही है कि कुछ कॉलेज में हाजिरी बनाने के बाद शिक्षक गायब हो जाते हैं. कहा कि इसे लेकर कॉलेजों का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version