bhagalpur news. डीएवी बरारी में वेद प्रचार सप्ताह का भव्य शुभारंभ

डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा बिहार के तत्वावधान एवं प्रक्षेत्र के निर्देशन में वेद प्रचार सप्ताह का भव्य उद्घाटन हुआ.

By ATUL KUMAR | August 6, 2025 1:44 AM
an image

डीएवी पब्लिक स्कूल बरारी में आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा बिहार के तत्वावधान एवं प्रक्षेत्र के निर्देशन में वेद प्रचार सप्ताह का भव्य उद्घाटन हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया. इस दौरान उन्होंने वेद के ज्ञान को सभी के लिए अनिवार्य बताते हुए कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व वैदिक संस्कृति अथवा भारतीय संस्कृति की ओर देख रहा है. हमें अधिक से अधिक महर्षि दयानंद सरस्वती के वेदों की ओर लौटो वाक्य को अक्षरश: अपनाना होगा. हम सभी वेदमंत्रों का वाचन तथा उनके अर्थों का अवगमन करके अवश्य ही भारतीय संस्कृति को बनाए रखने में कामयाब हो सकेंगे. इसके अलावे उन्होंने संस्कृत भाषा को सभी भाषाओं की जननी बताते हुए कहा कि संस्कृत भाषा वैज्ञानिकता से युक्त होने के कारण भी अनुकरणीय है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में आशीष कुमार दास, अभिषेक शर्मा, गवेंद्र नारायण सिंह, अविनाश कुमार, प्रेम नारायण कर्ण, आशुतोष कुमार, डॉ चंद्रभान भारती समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारियों की भूमिका रही. डॉ विमलेश झा, डॉ घनश्याम पाठक, डॉ सरिता कुमारी, वसुंधरा कुमारी आदि ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ दीप जलाकर सप्ताह का उद्घाटन किया. इसके बाद वर्ग नौ की रीतिका शेखर, नीति, रीतिका कुमारी, अनुज, माही सिंह, आभा, वैष्णवी, मेघना, साक्षी संगम, रिचा, कशिश आदि छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत संस्कृत में प्रस्तुत किया गया. विद्यालय की नौवीं कक्षा की छात्रा अयाति सिंह ने संस्कृत भाषा के महत्व के विषय में अपने विचार व्यक्त किये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version