bhagalpur news. स्वस्थ शरीर व स्वस्थ मन के लिए हरियाली जरूरी
शाहकुंड प्रोजेक्टर गर्ल्स स्कूल में कार्यरत संगीत शिक्षक त्रिपुरारी इन दिनों इस बात को लेकर चर्चा में हैं कि अंग क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पीपल, नीम, तुलसी आदि के पौधे लगाने को लेकर बढ़ावा दे रहे हैं.
By ATUL KUMAR | June 5, 2025 1:45 AM
शाहकुंड प्रोजेक्टर गर्ल्स स्कूल में कार्यरत संगीत शिक्षक त्रिपुरारी इन दिनों इस बात को लेकर चर्चा में हैं कि अंग क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करने के लिए पीपल, नीम, तुलसी आदि के पौधे लगाने को लेकर बढ़ावा दे रहे हैं. त्रिपुरारी का कहना है कि बचपन से ही पौधे लगाने में रुचि रही है. पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने पेशा से समय बचाकर पौधरोपण करते हैं. हरियाली के बीच गायन व वादन में भी मन रमता है. शरीर स्वस्थ रहेगा, तभी मन स्वस्थ रहेगा. इसके लिए हरियाली जरूरी है. अब तक 500 पौधे लगा चुके हैं.
सैलून संचालक आशीष सिंह मैदान व सड़क पर लगाते हैं पाैधे
मुंदीचक निवासी सैलून संचालक आशीष सिंह ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए तिलकामांझी रोड में सैलून खोला. इसी क्रम में बिना किसी संगठन के युवाओं को एकजुट करके जयप्रकाश उद्यान, तिलकामांझी समेत विभिन्न मुख्य मार्ग के किनारे पौधरोपण किया. सैंडिस कंपाउंड व जयप्रकाश उद्यान में पौधे की देखभाल भी वर्षों तक की. बिना किसी प्रचार-प्रसार के पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .