Bhagalpur news बंदूक, कट्टा व गोली बरामद, पांच से पूछताछ
गोराडीह थाना क्षेत्र के गंगटी गांव से एक दोनाली बंदूक, कट्टा और दर्जनों गोली के साथ पांच आरोपितों लोगों को गिरफ्तार किये जाने की बात सामने आयी है.
By JITENDRA TOMAR | May 11, 2025 11:57 PM
गोराडीह थाना क्षेत्र के गंगटी गांव से एक दोनाली बंदूक, कट्टा और दर्जनों गोली के साथ पांच आरोपितों लोगों को गिरफ्तार किये जाने की बात सामने आयी है. हालांकि, पुलिस ने खबर लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के मुताबिक गांव में दो पक्षों के बीच एक जमीन पर मिट्टी भराई के बाद दो पक्ष दावेदारी कर रहे थे. इसी दौरान विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष हथियार लेकर एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो गये. इस बीच हथियार लहराते देख किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी.
जमीन विवाद की जांच में गयी पुलिस से दुर्व्यवहार, चार गिरफ्तार
सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र में जमीन विवाद की जांच को पहुंची पुलिस से दुर्व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना क्षेत्र के खानपुर पंचायत के आभा मोख्तारपुर का है. थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी सदर के कार्यालय से धारा 144 लगाने के लिए जांच हेतु मिले आदेश का पालन को प्रतिवेदन हेतु जांच अधिकारी को भेजा गया था. पहुंचते ही वर्तमान में जमीन के दखलकारी जांच करने पहुंचे पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करते नोंक-झोंक करने लगा. पुलिस ने स्थिति को सामान्य किया. मामले में जांच अधिकारी की शिकायत पर बाथ थाना में पांच नामजद एवं पांच अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने तत्काल छापामारी करते हुए नामजद दो महिला सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .