बरारी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरु पूर्णिमा श्रद्धा, उत्साह और आध्यात्मिक भाव से मनाया गया. इस अवसर पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने गुरु वंदना, भजन व सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. गुरु के महत्व को दर्शाया, छात्रों द्वारा इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया. शुभांगी प्रिया द्वारा श्लोक पाठ किया गया. विद्यालय के शिक्षक डाॅ विमलेश झा, सुनील कुमार मिश्रा, गवेंद्र नारायण सिंह, अविनाश कुमार आदि बच्चों को गुरु पूर्णिमा के विषय में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सह सहायक क्षेत्रीय अधिकारी अनिल कुमार ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि गुरु ही जीवन के वास्तविक पथप्रदर्शक होते हैं. वह हमें अज्ञान से ज्ञान की ओर, अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं. इस अवसर पर डाॅ शिवशंकर कुमार सिंह, सुजीत कुमार मंडल, डॉ घनश्याम पाठक, प्रिया कुमारी, प्रगति मिश्रा, पल्लवी सिन्हा, विनिता भारती, अपर्णा कुमारी, प्रतिमा राय चौधरी, प्रेम नारायण कर्ण, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें