दिव्यांग दुकानदार ने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को आवेदन दे जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. पीड़ित के आवेदन के अनुसार वह पैर से दिव्यांग है. बमकाली रोड में बक्सा-ट्रंक का विक्रेता है. 22 अप्रैल को अपनी दुकान पर बैठा था तभी मुमताज मोहल्ला के बादल कुमार, शिवम कुमार, मो मुन्ना, इस्माइलपुर के वसीम दुकान पर आकर गाली गलौज करने लगे. दुकान के सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. तीनों मो वसीम की दुकान पर बक्सा व ट्रंक बेचते हैं. हमारी दुकान पर आये ग्राहक को जबरन अपनी दुकान जाने को बाध्य करते है. विरोध करने परघटना को अंजाम दिया. सभी आरोपित खुलेआम धमकी देते हैं कि दुकान बंद करों नहीं तो किसी दिन हत्या करवा देंगे. पुलिस से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की .
संबंधित खबर
और खबरें