Bhagalpur news भागवत कथा का श्रवण से जीव मुक्त हो जाता है : ओम प्रकाश

कथा व्यास ओम प्रकाश जी महाराज ने कथा वाचन के दौरान श्रीमद्भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत मुक्ति शास्त्र है.

By JITENDRA TOMAR | March 17, 2025 11:20 PM
an image

कहलगांव ओगरी गांव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा व्यास ओम प्रकाश जी महाराज ने कथा वाचन के दौरान श्रीमद्भागवत कथा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत मुक्ति शास्त्र है. श्रीमद्भागवत समस्त पुराणों का सार है. वेद और उपनिषद का परिपक्व फल है. इनके पाठ का श्रवण, दर्शन और स्पर्श करने मात्र से समस्त पापों का नाश होता है. श्रीमद्भागवत साक्षात श्री हरि का वाङमय स्वरूप है. कलियुग में इनका श्रवण करने मात्र से जीव मुक्त हो जाता है. कर्ण, दुन्धकारी की कथा श्रवण कराया गया. महाराज परीक्षित का जन्म, सुकदेव महाराज जी के प्राकट्य कथा कलियुग दमन की कथा सुनायी गयी. कथा का श्रवण करने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के श्रद्धालु सहित आयोजन समिति के सदस्य, पूर्व मुखिया ओमप्रकाश मंडल, गिरधारी मंडल, दिलीप मंडल व ग्रामीण मौजूद थे.

भागवत कथा को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

भगवान की भक्ति का फल संसार से विरक्ति है : डाॅ राम कृपाल त्रिपाठी

नवगछिया दुर्गा संस्कृत विद्यालय के शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में भ्रमरपुर में भागवत कथा की महत्ता की चर्चा करते हुए डाॅ त्रिपाठी जी ने कहा कि भक्ति के पुत्र ज्ञान और वैराग्य हैं. ज्ञान का अर्थ जानना और वैराग्य का अर्थ मानना है. हम जानते तो है पर मानते नहीं. इसलिए हम भगवान की भक्ति प्राप्त नहीं कर सकते. जीवन का हर कर्म भगवान को समर्पित करने वाला भगवान का परम प्रिय होता है. ब्रज की गोपियां हर कार्य भगवान को समर्पित करती थी, इसीलिए भगवान हर पल ब्रज को और गोपियों को याद करते. कथा से पूर्व दीप प्रज्ज्वलन में महंत नवल किशोर दास, प्रो डाॅ ज्योतिन्द्र चौधरी, पंडित शशिकांत झा ने भाग लिया. मंच संचालन प्रो अरविंद कुमार झा जी कर रहे थे, जिसमें गणमान्य नित्यानंद झा जी, शंभू गोस्वामी, संजय झा, जटाशंकर झा, धनंजय झा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version