Bihar: भागलपुर में शराब के साथ धराए सरकारी स्कूल के हेडमास्टर, नवगछिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: भागलपुर में शराब के साथ सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक बासा पर से शराब की बरामदगी की गयी है. जानिए क्या है मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 18, 2024 4:00 PM
an image

Bihar News: बिहार में एकतरफ जहां पूर्ण शराबबंदी है तो वहीं दूसरी ओर भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में हेडमास्टर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपित कदवा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चांय टोला खैरपुर के प्रधानाध्यापक पवन कुमार मंडल हैं. जिन्हें पुलिस ने देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं आरोपित शिक्षक इस पूरे मामले को अपने खिलाफ साजिश करार दे रहे हैं.

बासा पर मिला शराब, हेडमास्टर भी हुए गिरफ्तार

सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक पवन कुमार मंडल को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया. बताया गया कि उनके घर के पास ही एक बासा है, जहां वो पशुपालन भी करते हैं. बासा पर गाय बंधी रहती है. बासा पर से ही रविवार की रात में पवन कुमार की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने बासा पर छापेमारी की तो पांच लीटर देशी शराब बरामद किया गया. शराब बरामदगी के समय मौके पर से ही प्रधानाध्यापक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपित शिक्षक के खिलाफ बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में हेल्मेट के बाद अब नंबर प्लेट पर बढ़ी सख्ती, ये गड़बड़ी मिली तो कटेगा चालान…

गिरफ्तार शिक्षक ने बताया साजिश

गिरफ्तार शिक्षक पवन कुमार ने इसे साजिश करार देते हुए कहा कि ‘मैनें नशीली पदार्थ का कभी भी सेवन नहीं किया. मुझे फंसाने के लिए गांव के लोग ये सब करवाए हैं. मेरे बासा पर शराब लाकर रख दिया, जिसकी जानकारी मुझे नहीं थी.’ हेडमास्टर ने कहा कि जिसने शराब लाकर मेरे बासा पर रखा होगा उसने ही पुलिस को इसकी जानकारी दे दी. गांव वालों से हमारा जमीन का विवाद चल रहा हैं. उसी ने फसाने के लिए मेरे साथ ऐसा किया है.

कहते हैं थाना प्रभारी…

इस पूरे मामले को लेकर कदवा थाना प्रभारी सुजीत वारसी ने बताया कि आरोपित शिक्षक के खिलाफ बिहार मद्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version