bhagalpur news.इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए चिह्नित जमीन पर सुनवाई, रखा गया सामूहिक पक्ष

जिले के गोराडीह अंचल में औद्योगिक गलियारा (इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित की गयी थी

By ATUL KUMAR | May 15, 2025 1:31 AM
feature

भागलपुर

जिले के गोराडीह अंचल में औद्योगिक गलियारा (इंडस्ट्रियल कॉरिडोर) के निर्माण के लिए जमीन चिह्नित की गयी थी. इस जमीन पर 155 लोगों के नाम से जमाबंदी पायी गयी है. जमाबंदी कैसे व किसके आदेश से हुई और उसकी सत्यता की जांच के लिए डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसमें आपदा प्रबंधन के एडीएम, सदर एसडीओ व सदर डीसीएलआर को शामिल किया गया है. कमेटी को जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था. इसे लेकर संबंधित लोगों को नोटिस जारी की गयी थी. बुधवार को जिला राजस्व कार्यालय में अपर समाहर्ता के पास 155 लोगों ने अधिवक्ता के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अब अधिकारियों की रिपोर्ट और संबंधित लोगों के पक्ष की समीक्षा की जायेगी. चिह्नित जमीन पर निर्माण पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. मामला गोराडीह के मोहनपुर मौजा में 117 एकड़ 18 डिसमिल पर जमीन ट्रांसफर (निःशुल्क अंतर्विभागीय भू-हस्तांतरण) का है, जिस पर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की योजना प्रस्तावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version