bhagalpur news.आंधी और बारिश से आधा दर्जन फीडरों की लाइन में आया फॉल्ट, छह घंटे बिजली ठप

भागलपुर में बारिश से बिजली आपूर्ति प्रभावित.

By KALI KINKER MISHRA | April 13, 2025 11:28 PM
feature

-आंधी से कहीं पोल क्षतिग्रस्त, तो कहीं लाइन में आयी खराबी

आंधी और बारिश से बिजली आपूर्ति पर जबरदस्त असर पड़ा है. शहर में आधा दर्जन फीडरों की लाइन में फॉल्ट आ गयी और करीब छह घंटे तक बिजली ठप रही. शनिवार रात एक बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक बिजली ठप रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. इलाका अंधेरे में डूबा रहा और सुबह में पीने का पानी की समस्या खड़ी हो गयी. वहीं, इससे पहले तक आंधी शुरू होने के साथ पूरे शहर की बिजली ब्लैक आउट हो गयी. बारिश थमने के बाद जब फीडर को चालू करने की कोशिश की गयी, तो होल्ड नहीं किया और उसे ब्रेकडाउन घोषित कर दिया. शहर के कुछ इलाके में रविवार सुबह आठ बजे के बाद बिजली आयी. दरअसल, कई जगहों पर तार, पेड़ व पोल गिर गये थे. 24 परगना प्रोफेसर कॉलोनी, वार्ड 13 में तेज आंधी के कारण बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, लाइन पर पेड़ गिर गया, जिससे एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गयी. इस कारणवश कॉलोनी में लगभग 12 घंटे बिजली गुल रही. शनिवार रात बारिश की वजह से तिलकामांझी, मिरजानहाट, खलीफाबाग, जीरोमाइल, लालबाग, नया बाजार, शाहमार्केट, अलीगंज, मौलानाचक, स्टेशन चौक, तातारपुर, वेरायटी चौक, आदमपुर, खंजरपुर सहित कई इलाकों की बिजली गुल रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version