bhagalpur news. विक्रमशिला सेतु पर आज सुबह से भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक

विक्रमशिला सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रविवार को रोक लगायी गयी है.

By NISHI RANJAN THAKUR | July 12, 2025 8:46 PM
an image

श्रावणी मेला को लेकर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ रविवार को बरारी पुल व सीढ़ी घाट पर जल भरने के लिए जुट सकती है. इसके मद्देनजर विक्रमशिला सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रविवार को रोक लगायी गयी है. सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी के निर्देश पर सेतु पर रविवार सुबह चार बजे से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. नवगछिया से आने वाले भारी वाहनों को सेतु से पहले ही रोक दिया जायेगा. जबकि भागलपुर से नवगछिया की तरफ जाने वाले वाहन को सबौर व लोदीपुर में रोका जायेगा. वहीं, सोमवार से पहले की तरह वाहनों के परिचालन का नियम लागू रहेगा. इसमें भारी वाहनों के प्रवेश पर किसी तरह की रोक नहीं रहेगी. ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने बताया कि रविवार को विक्रमशिला सेतु पर भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगायी गयी है. बरारी पुल व सीढ़ी घाट पर जल भरने आये श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version