भागलपुर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 27 पर्यटकों की नृशंस हत्या के बाद भारत सरकार द्वारा लिए गये सभी निर्णय एक ऐतिहासिक कदम है. पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय देश की जनता की चट्टानी एकता और प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता का प्रतीक है. उन्होंने मांग की कि बांग्लादेश के साथ हुआ फरक्का बैराज समझौता भी तुरंत रद्द किया जाये, क्योंकि वहां भी हमारे लोगों को निशाना बनाया जा रहा है. इस आतंकी हमले में बिहार के वीर सपूत मनीष रंजन मिश्रा की शहादत पूरे देश के लिए एक गहन क्षति है. वह रोहतास जिले के करहगर विधानसभा अंतर्गत औरुही गांव के निवासी थे और भारतीय खुफिया विभाग (आइबी) में हैदराबाद में तैनात थे. उन्होंने शहीद मनीष रंजन के परिजनों पिता मंगलेश रंजन मिश्रा, भाई राहुल रंजन मिश्रा व विपिन रंजन मिश्रा व पुत्र समृद्ध रंजन से वीडियो कॉल के माध्यम से बात की और गहरा दुख प्रकट किया.
संबंधित खबर
और खबरें