Bhagalpur news हाइवा ने दो मजदूरों को कुचला, मौत

दो मजदूरों को हाइवा ने कुचला, मौत

By JITENDRA TOMAR | July 22, 2025 2:19 AM
an image

भागलपुर-कोतवाली मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह करीब 10 बजे सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी. यह हादसा पिथना मदरसा के निकट उस वक्त हुआ जब एक बेलगाम तेज रफ्तार हाइवा ने मिक्सर मशीन के साथ जा रहे दो मजदूरों को कुचल दिया. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे घायल मजदूर ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान लोदीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंदपुर नया टोला के गोविंद यादव के पुत्र लड्डू यादव (50) व नागेश्वर यादव का पुत्र प्रदीप यादव (32) के रूप में हुई है. दोनों मजदूर अपने कुछ साथियों के साथ मिक्सर मशीन लेकर कहीं ढलाई करने जा रहे थे, इस दौरान वह हादसे का शिकार हो गये. दोनों मजदूरों की मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भागलपुर-कोतवाली मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. सीओ तान्या कुमारी और बीडीओ प्रभात केसरी भी मौके पर पहुंचे तथा मृतकों के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता व मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. घटना के बाद भाग रहे हाईवा को गोराडीह पुलिस ने गोराडीह बाजार के समीप पकड़ कर जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गया है. हाइवा जब्त कर उसके मालिक और चालक की पहचान की जा रही है. दोनों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सड़क हादसे में दो मजदूरों की मौत के बाद पोस्टमार्टम करा दोनों मृतकों के शव को गांव लाया गया, तो परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. ग्रामीणों ने मृतकों के शव को लेकर आनंदपुर गांव के निकट भागलपुर कोतवाली मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क को जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग थी कि मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा और दोषी चालक पर कार्रवाई की जाए. सड़क जाम से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर लोदीपुर पुलिस और स्थानीय बुद्धिजीवियों ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाया-बुझाया. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने शव हटाया और जाम समाप्त किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version