Bhagalpur news हाइवा ने पिकअप को रौंदा, तीन घायल, तीन मवेशियों की मौत

नवगछिया विक्रमशिला पहुंच पथ पर सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा के पास एक हाइवा और मवेशी लदे पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गयी.

By JITENDRA TOMAR | April 22, 2025 12:36 AM
an image

नवगछिया विक्रमशिला पहुंच पथ पर सोमवार की सुबह करीब 4:30 बजे परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा के पास एक हाइवा और मवेशी लदे पिकअप वैन में जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे में पिकअप और हाइवा पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पिकअप पर लदे पांच मवेशियों में तीन की मौके पर ही मौत हो गयी. घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया, जहां से उन्हें भागलपुर मायागंज मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान भागलपुर के साहिबगंज नयाटोला के मो मकबूल का पुत्र मो साहेब, मो सज्जाद का पुत्र मो गुलाब व नवल यादव का पुत्र बासुकी यादव है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मवेशी लदा पिकअप भागलपुर की ओर से नवगछिया की तरफ जा रहा था. चालक ने वैभव होटल के पास गाड़ी रोक चाय पी. जैसे ही वह आगे बढ़ना शुरू किया, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि पिकअप वैन कई बार पलट क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में एक भैंस और दो बछड़े की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य भैंसों को सुरक्षित बाहर निकाल मालिक को सौंप दिया गया है. पिकअप का चालक और खलासी गाड़ी में ही फंस गये, आसपास के ग्रामीण और परबत्ता थाना पुलिस की मदद से गैस कटर काट कर उन्हें बाहर निकाला गया. हाइवा का खलासी भी इस हादसे में घायल है. परबत्ता थाना प्रभारी शंभू कुमार ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर किया गया है. मृत मवेशियों की जानकारी मालिक को दे दी गयी है और हादसे की छानबीन जारी है. हादसे से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version