-फुटपाथ पर सजी रंग की दुकानें, होली सामग्री की चौगुनी बिक्रीवरीय संवाददाता, भागलपुरहोली के एक दिन पहले गुरुवार को शहर के फुटपाथ व चौक चौराहे रंगों से गुलजार रहा. फुटपाथी दुकानदार तरह-तरह के मास्क पहन होली के सामान बेचते दिखे. कई दुकानदार अपनी दुकानों में फाग गीत के कैसेट बजा ग्राहकों को लुभा रहे थे, तो कई माइक पर तरह-तरह के संदेश बोल ग्राहकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे थे. बाजार पूरी तरह से होलियाना हो गया और ग्राहक होली के रंग में सराबार हो गये.
मुख्य बाजार स्थित वेराइटी चौक, लोहापट्टी, सब्जी मार्केट, सूजागंज बाजार समेत शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर होली के सामान की धूम थी. फागुन की विदाई व चैत के स्वागत को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिख रहा है. होली के सामान की बिक्री चौगुनी हो गयी है. होली रंग में ग्राहक इतने रंग गये हैं कि महंगाई का रंग बेअसर हो गया है. बाजार में पिचकारी, रंग-अबीर, मेवा, किराना, डिजाइनदार धोती-कुर्ता सेट ने ग्राहकों का स्वागत किया.