bhagalpur news. होटल, ढाबा व रेलवे स्टेशनों पर रहेगी नजर, मंदिरों व आश्रम की बढ़ेगी सुरक्षा

वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर उत्पन्न विशेष परिस्थिति को देखते हुए जिले के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने, अफवाहों पर नजर रखने, जमाखोरी उत्पन्न न होने देने व सभी पदाधिकारी को सचेत रखने को लेकर शनिवार को बैठक हुई.

By NISHI RANJAN THAKUR | May 10, 2025 11:36 PM
an image

वर्तमान में राष्ट्रीय स्तर पर उत्पन्न विशेष परिस्थिति को देखते हुए जिले के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने, अफवाहों पर नजर रखने, जमाखोरी उत्पन्न न होने देने व सभी पदाधिकारी को सचेत रखने को लेकर शनिवार को बैठक हुई. समाहरणालय स्थित समीक्षा भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने की. जिला दंडाधिकारी ने कहा कि वर्तमान में देश में उत्पन्न विशेष परिस्थिति को देखते हुए जिले में जितने भी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं, वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की जरूरत है. सभी विश्वविद्यालयों, रेलवे स्टेशनों, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, गैस पाइपलाइन, समाहरणालय में सुरक्षा कड़ी करनी होगी. अजगैबीनाथ, बूढ़ानाथ मंदिर, बटेश्वर नाथ, कुप्पाघाट इन सभी स्थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की आवश्यकता है. सभी विवाह भवन से घोषणापत्र लिया जाये कि शादी-विवाह में पटाखे नहीं बजाये जायेंगे. सभी एसडीओ, एसडीपीओ पटाखे की दुकानों की जांच करेंगे. ज्यादा आवाज में साउंड सिस्टम नहीं बजाया जायेगा. बिना अनुमति के कहीं भी ड्रोन नहीं उड़ेगा. सिविल डिफेंस में आने को तैयार लोगों की बनेगी सूची डीएम ने कहा कि जो लोग स्वेच्छा से सिविल डिफेंस में आने को तैयार हैं, उनकी सूची बनायी जाये. कहीं भी किसी चीज की जमाखोरी नहीं हो. इस पर आपूर्ति विभाग ध्यान देगा. आपूर्ति विभाग ससमय अनाजों का वितरण करवा दे. बड़े धार्मिक आयोजन नहीं किये जायेंगे. धार्मिक आयोजन में उनके स्वयंसेवक बैज के साथ रहेंगे. विस्फोटक मामले में दोषी लोगों पर रखी जायेगी नजर जो लोग पूर्व विस्फोटक मामले में दोषी हैं, उन पर नजर रखी जायेगी. जो लोग एनआइए के तहत कैद हैं, उन कैदियों को अलग-अलग रखने का निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न फैले, इस पर साइबर सेल नजर रखेगा. पुलिस की क्यूआरटीटी गठित की जायेगी. अगलगी की घटना कहीं भी होती है, तो संबंधित सीओ, बीडीओ तुरंत घटना स्थल पर मूव करेंगे और कम्युनिटी किचन तत्काल शुरू कर देंगे. व्हाट्सएप के पोस्ट पर कभी भरोसा नहीं करें : एसएसपी एसएसपी हृदय कांत ने कहा कि व्हाट्सएप पर कभी भरोसा ना करें. व्हाट्सएप पोस्ट को पहले सत्यापित कर लें और कभी भी उसको फॉरवर्ड ना करें. सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेनानी ग्रुप बनायें. किसी भी वस्तु का अभाव होने की अफवाह फैलायी जा सकती है. पूर्व में नमक की कमी की अफवाह फैलायी गयी थी. उन्होंने कहा कि बाजार में कहीं भी कोई नयी गतिविधि देखने को मिलती है, तो तुरंत उसकी जांच करें. अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिलता है, तो उसकी तहकीकात करें. रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबा कहीं भी बिना आधार नंबर का व्यक्ति ठहरा हुआ मिलता है, तो उसकी तहकीकात करें. बैठक में नगर आयुक्त डॉ प्रीति, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सभी एसडीओ, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी मौजूद थे. ————————- किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है, तो जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करें. —जिला नियंत्रण कक्ष का फोन नंबर- 0641-2402871

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version