राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के आह्वान पर भागलपुर जिले के आवासकर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को शुरू हो गयी. इस दौरान कर्मियों ने समाहरणालय परिसर में धरना दिया. संघ के जिलाध्यक्ष अमित कश्यप ने कहा कि डीएम व डीडीसी को पूर्व में ही पत्र सौंप दिया था. संघ ने प्रदेश स्तर पर ही 16 सूत्री मांगें पूरी करने को लेकर मांग पत्र सौंप चुका है. उनकी मांग है कि आवासकर्मियों की सेवा स्थायी की जाये. संविदाकर्मियों की सेवा का नियमितिकरण के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की अनुशंसाओं का कार्यान्वयन, मानदेय का पुनः पुनरीक्षण और प्रतिवर्ष न्यूनतम 10 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि करने, सेवा पुस्तिका का संधारण व सेवा शर्त नियमावली का निर्धारण, विभिन्न बीमा की सुविधा और पुरानी पेंशन योजना लागू, आरोप मात्र के आधार पर सेवा समाप्त नहीं करने, नियोजित शिक्षकों की भांति मृत्यु पर ग्रामीण आवासकर्मियों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ, गृह जिला में स्थानांतरण, महिलाकर्मियों के लिए विशेष सुविधा, कर्मियों के साथ होनेवाले विभिन्न तरीकों के दुर्व्यवहार, भयादोहन पर रोक, कार्य स्थल से भिन्न स्थान पर या मनमाने तरीके से उपस्थिति दर्ज कराने और इसकी आड़ में प्रशासनिक दमनात्मक कार्रवाई पर रोक, दायित्व से कार्यों में प्रतिनियुक्त नहीं, ग्रामीण आवास सहायक, लेखा सहायक, पर्यवेक्षक के पदों के नामकरण में संशोधन करते हुए नया नामकरण क्रमशः पंचायत सहायक, प्रखंड लेखापाल व प्रखंड पर्यवेक्षक करने, आवास पर्यवेक्षक का कार्य लेने के बाद ग्रामीण आवास सहायक का ही मानदेय का भुगतान किया जा रहा है उन्हें आवास पर्यवेक्षक को देय मानदेय का भुगतान किया जाये आदि मांग शामिल है. मौके पर जिलाध्यक्ष अमित कश्यप, कादिर आलम, राहुल, हेमंत, शाकिर, नीतीश प्रिया, राजेश, दिवाकर, भवेश, बुतेश, सौरभ, श्यामदेव, प्रभाकर, मृणाल, राजीव, जयंत, दिव्यांशु के साथ बड़ी संख्या में आवास सुपरवाइजर, लेखा सहायक, ग्रामीण आवास सहायक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें