bhagalpur news. राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण के क्षेत्र में युवाओं के लिए रोजगार की अपार संभावना

मारवाड़ी कॉलेज में भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के उप-क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की 75वीं वर्षगांठ पर सेमिनार सह व्याख्यान का आयोजन किया गया.

By ATUL KUMAR | July 11, 2025 1:42 AM
an image

मारवाड़ी कॉलेज में भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के उप-क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की 75वीं वर्षगांठ पर सेमिनार सह व्याख्यान का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय पटना के उपमहानिदेशक रोशन लाल साहू व कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो एससी राय ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के राजीव कुमार झा ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर रोशन लाल साहू ने युवाओं से अपील की कि वह आंकड़ों के महत्व को समझें. इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए आगे आये. वहीं, पीजी अर्थशास्त्र विभाग के हेड प्रो अनिल तिवारी ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के राह की बाधाएं एवं प्राथमिकता के आधार पर विभिन्न सेक्टर के विस्तार पर जोर दिया. कार्यक्रम को रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे, डीएसडब्ल्यू प्रो विजेंद्र कुमार, डॉ प्रत्यासा त्रिपाठी, डॉ विजय कुमार, अनिल कुमार सिंह, डॉ आशीष कुमार मिश्र, प्रो चैतन्य दामू, देवेन्द्र कुमार, सुशील कुमार सिंह ने भी व्याख्यान दिये. संचालन संयुक्त रूप से डॉ संजय जायसवाल व एके पाठक ने किया. रंजीत कुमार व संजय कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version