अकबरनगर में सोमवार रात महाजाम में आठ घंटा से अधिक देर तक सैकड़ों ट्रक फंसे रहे. समपार फाटक अधिक देर लगने से जाम की स्थिति उत्पन्न हुई. जब समपार फाटक बंद किया जाता है, तो कुछ ही देर में ट्रकों की लंबी कतार लग जाती हैं. सोमवार रात आठ बजे से जाम लगने का सिलसिला शुरू हुआ. देर रात तक सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये. ट्रक के साथ बरात लेकर जा रहे वाहन भी फंसे रहे. जाम से निकलने के लिए बरात वाहन को श्रीरामपुर बंसतपुर गांव के रास्ते निकाला गया. महाजाम में फंसे लोगों ने बताया कि शाहकुंड से नवगछिया बरात लेकर वाहन जा रहे थे. अकबरनगर से पहले शाहकुंड सड़क मार्ग पर दो किमी पहले वाहन खड़ा किया. करीब तीन घंटा तक धीरे-धीरे वाहन आगे बढ़ा. जब समपार फाटक के करीब वाहन पहुंचा, तो फाटक के उत्तर साइड काफी ट्रक वाहन जाम में फंसे थे. वाहन को आगे पीछे करना मुश्किल हो गया. रात 12 बजे के करीब किसी तरह वाहन को गांव के रास्ते खैरेहिया रेलवे फाटक से निकाल कर एनएच-80 पर पहुंचे. ट्रक चालकों ने बताया कि अकबरनगर बाजार से शाहकुंड रोड में प्रवेश करने में तीन घंटा से अधिक समय लगता है.
संबंधित खबर
और खबरें