Bhagalpur news जनसुराज की रैली में बिहपुर विस से जायेंगे सैकड़ों कार्यकर्ता
जनसुराज की रैली में शामिल होने बिहपुर विस से सैकड़ों कार्यकर्ता जायेंगे. पटना के गांधी मैदान में 11 अप्रैल को दिन के दो बजे से जन सुराज की विशाल रैली है.
By JITENDRA TOMAR | April 9, 2025 12:23 AM
जनसुराज की रैली में शामिल होने बिहपुर विस से सैकड़ों कार्यकर्ता जायेंगे. पटना के गांधी मैदान में 11 अप्रैल को दिन के दो बजे से जन सुराज की विशाल रैली है. रैली में बिहपुर, खरीक व नारायणपुर प्रखंड के करीब 12 सौ पार्टी कार्यकर्ता पटना पहुंचेंगे. जानकारी मंगलवार को प्रेसवार्ता में राजीव सनगही, राजीव उर्फ नूनू चौधरी, सत्यम कुमार, अनंत यादव व विजेंद्र चौधरी ने दी.
11 हजार के तार में फाल्ट से 20 घंटा बिजली आपूर्ति ठप
सुलतानगंज विद्युत सबडिवीजन से भुवालपुर विद्युत उपकेंद्र में सप्लाई देने वाले 11 हजार विद्युत तार में फाल्ट आने से मंगलवार को 20 घंटा से अधिक देर तक आपूर्ति ठप रही है. एक दर्जन से अधिक गांवों पर इसका सीधा असर पड़ा. आपूर्ति ठप होने से लोग भीषण गर्मी में उबल गये. पानी के लिए हाहाकार मच गया. मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे अचानक बिजली गुल गयी. लोग बिजली आने का इंतजार करते रहे. जब घंटों बाद बिजली नहीं आयी, तो लोगों का फोन विभाग के एसडीओ, जेई को आने लगा. अधिकारियों ने बताया कि 11 हजार के तार में फाल्ट आ गया है. मिस्त्री को लगाया गया है. 11 बजे तक आपूर्ति चालू होने का उम्मीद है, लेकिन दोपहर बाद तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं होने से लोगों का गुस्सा आक्रोशित में बदल गया. उपभोक्ताओं ने बताया कि शाहकुंड विद्युत उपकेंद्र से जब बिजली आपूर्ति होती थी, तो कोई खराबी जल्दी नहीं होती थी. जब से भुवालपुर से आपूर्ति शुरू हुई है, तभी से इस तरह की समस्या लगातार उत्पन्न होने लगी है. थोड़ी सी खराबी को ठीक करने में 12 से 15 घंटा का समय लगता है. विभाग के एसडीओ ने बताया कि फाल्ट की जानकारी मिलते ही मिस्त्री को ठीक करने में लगाया गया. दोपहर बाद तक ठीक नहीं हो पाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .