भवानीपुर गंगा घाट पर मिले पुरुष और महिला के शव मामले को लेकर एसडीपीओ-2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. एसडीपीओ ने मामले के खुलासा कर लेने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद महिला की हत्या किये जाने की बात सामने आयी है. एसडीपीओ अर्जुन कुमार ने कहा कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक और एक महिला का शव भवानीपुर गंगा घाट के किनारे पानी में उपलाते दिखा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया. मृतक बंटी सिंह के संबंध में पूर्व से ही गुमशुदगी का मामला पीरपैंती थाना में दर्ज था और बाखरपुर के भिखारी सिंह की पत्नी उमा देवी के रूप में सत्यापित किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोषियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो घर पर ही मामूली विवाद में पत्नी की हत्या कर दिये जाने की बात भिखारी सिंह ने स्वीकार किया.
संबंधित खबर
और खबरें