Bhagalpur news पति ने ही की थी हत्या, शव ठिकाने लगाने में डूबा बंटी सिंह

भवानीपुर गंगा घाट पर मिले पुरुष और महिला के शव मामले को लेकर एसडीपीओ-2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. एसडीपीओ ने मामले के खुलासा कर लेने की जानकारी दी.

By JITENDRA TOMAR | June 14, 2025 11:45 PM
feature

भवानीपुर गंगा घाट पर मिले पुरुष और महिला के शव मामले को लेकर एसडीपीओ-2 अर्जुन कुमार गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस किया. एसडीपीओ ने मामले के खुलासा कर लेने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सहित चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद महिला की हत्या किये जाने की बात सामने आयी है. एसडीपीओ अर्जुन कुमार ने कहा कि शुक्रवार की सुबह सूचना मिली थी कि एक युवक और एक महिला का शव भवानीपुर गंगा घाट के किनारे पानी में उपलाते दिखा है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में ले लिया. मृतक बंटी सिंह के संबंध में पूर्व से ही गुमशुदगी का मामला पीरपैंती थाना में दर्ज था और बाखरपुर के भिखारी सिंह की पत्नी उमा देवी के रूप में सत्यापित किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार दोषियों से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी, तो घर पर ही मामूली विवाद में पत्नी की हत्या कर दिये जाने की बात भिखारी सिंह ने स्वीकार किया.

शव को गंगा घाट तक ले जाने वाला स्कॉर्पियो जब्त

मुख्य आरोपित महिला के पति का मिला आपराधिक इतिहास

एसडीपीओ ने बताया कि कांड के मुख्य अभियुक्त भिखारी सिंह का आपराधिक इतिहास भी पाया गया है. भिखारी सिंह पर बाखरपुर और पीरपैंती थाना में कुल सात कांड दर्ज हैं. मामले के उद्भेदन में एसडीपीओ-2 कहलगांव अर्जुन कुमार गुप्ता, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार, बाखरपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार, पुअनि रमेश चौधरी, बाखरपुर थाना के पुअनि राहुल कुमार, पीरपैंती थाना के अलावा QRT और ALTF टीम के सशस्त्र बलों की भूमिका महत्वपूर्ण रही.

मृतक बंटी के पिता का आरोप, बेटे की भी हत्या की

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां भागलपुर न्यूज़ (Bhagalpur News), भागलपुर हिंदी समाचार (Bhagalpur News in Hindi),ताज़ा भागलपुर समाचार (Latest Bhagalpur Samachar),भागलपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Bhagalpur Politics News),भागलपुर एजुकेशन न्यूज़ (Bhagalpur Education News),भागलपुर मौसम न्यूज़ (Bhagalpur Weather News)और भागलपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version