सुलतानगंज नगर परिषद वार्ड दो मिल्की मुहल्ले में शनिवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी है. मृतका की पहचान रोशनी खातून (30) के रूप में हुई है. आरोपित पति मो असलम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मो असलम और रोशनी खातून के बीच घरेलू विवाद में मारपीट की घटनाएं आम बात थी. मोहल्लेवालों का कहना है कि मो असलम नशा करता था. वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. शनिवार रात पति-पत्नी में झगड़ा हुआ, जिसके बाद पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. कुछ लोगों ने आत्महत्या की आशंका जतायी, लेकिन फांसी लगाने की पुष्टि नहीं हो सकी. घटना की जानकारी मिलते ही मृतका की गोतनी ने स्थानीय थाना को सूचना दी. पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम के साथ घटनास्थल की गहन जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका का पिता मो तस्लीम ख़ान (60), मुरयारी मोड़, कटोरिया, जिला बांका ने थाने में आवेदन देकर दावा किया है कि उनकी बेटी की हत्या दहेज के लिए की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें